Connect with us

वाराणसी

रस्तापुर वार्ड संख्या 13 में जलजमाव , दूषित जलापूर्ति को लेकर जलसंस्थान पर महिलाओं ने दिया धरना

Published

on

वाराणसी। रामनगर जोन के वार्ड नंबर 13 रास्तापुर क्षेत्र में पिछले दो माह से भारी जलजमाव व दूषित जलापूर्ति के खिलाफ समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष विवेक कहार के नेतृत्व में बुधवार को महिलाओं ने जलकल महाप्रबंधक कार्यालय भेलूपुर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। बाद में मांग से संबंधित महाप्रबंधक को पत्रक सौंपा गया।

रास्तापुर के निवासियों के साथ पिछले दिनों जोनल अधिकारी को भी अवगत कराया गया था और धरना प्रदर्शन भी किया गया था लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गई। इससे उस क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से जनता भयभीत हैं। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा है।

धरना प्रदर्शन में नगर आयुक्त व महापौर के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की गई। विवेक कहार ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी तुगलकी फरमान जारी कर रहे है और लूटपाट में व्यस्त हैं, उनको जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। वहीं, आरती देवी ने कहा कि हमलोगों का दूषित पानी व जलजमाव के कारण जीना दूभर हो गया है। ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है।

Advertisement

महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह में वहां की समस्या हल नहीं होती है तो हम लोग नगर आयुक्त व महापौर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे, यदि उस क्षेत्र में किसी प्रकार की जानमाल की हानि होगी तो नगर निगम के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

इस धरना प्रदर्शन समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ वाराणसी महानगर अध्यक्ष विवेक कहार, मनीष यादव, सूरज बिंद, आरती देवी, अजगरी, आसमा बेगम, सुशीला देवी, मोनी अन्नू मौर्या, पूनम, आशा, सोनी मौर्या, हिमांशु, प्रियांशु रावत, आदर्श कुमार आदि लोग शामिल थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page