बलिया
रसड़ा में शादी समारोह के दौरान दबंगों का तांडव
बाराती-घराती पर लाठी-डंडे और रॉड से हमला
बलिया। रसड़ा क्षेत्र स्थित स्वयंवर मैरेज हॉल में 30 मई की रात एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब मल्लाह टोली के करीब 20 दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। देवेंद्र गौतम की बहन की शादी चल रही थी, तभी बगल के शालीमार मैरेज हॉल से आए दबंगों ने बारातियों और घरातियों को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया।
हमले में देवेंद्र के चचेरे भाई अजय कुमार को गंभीर चोटें आईं, जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे। लोहे की रॉड से प्रहार के चलते अजय मौके पर ही बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल रसड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
हमले में बारात की ओर से आए एक अधिवक्ता को भी चोटें आईं। आरोप है कि दबंगों ने पीड़ितों से नकदी, घड़ी और मोबाइल भी लूट लिए। पीड़ित पक्ष ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
