वाराणसी
रविन्द्र जायसवाल ने बाढ़ पीड़ितों के साथ मनाया रक्षाबंधन, बांटी राहत सामग्री और मिठाइयाँ

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने शनिवार को हुकुलगंज स्थित दीप्ति कान्वेंट स्कूल में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ रक्षाबंधन पर्व उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर मंत्री ने राहत शिविर में रह रहे पीड़ितों को राहत सामग्री किट और मिठाइयाँ वितरित कीं।
रविन्द्र जायसवाल ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि किसी भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति को राहत और सहयोग से वंचित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी कम होने के बाद साफ-सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव और मेडिकल टीमों द्वारा घर-घर स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए ताकि पीड़ितों को हरसंभव सहायता मिल सके। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि राहत शिविर में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह शक्ति, धनंजय सिंह, अतुल सिंह, अजीत, भोला, शिव शंकर यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।