पूर्वांचल
रमेश बिंद के आश्वासन के बाद घेराव कर रहे बिजली केंद्र से लौटे ग्रामीण
कछवां/मिर्जापुर : क्षेत्र के गोवर्धनपुर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया था 25 दिन बाद भी नहीं बदला गया। जिसे लेकर बुधवार को कछवां विद्युत उपखंड कार्यालय पर लगभग सैकड़ो ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दिया कि अतिशीघ्र यदि इसे बदला नहीं गया तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर 19 अप्रैल को ही जल गया था। विभाग द्वारा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया , जो दो दिन बाद शाम को फिर जल गया जिसके कारण करीब सैकड़ो घरों के लोग इस भीषण गर्मी में परेशान हैं और अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं।
ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी से 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया लेकिन लगभग 25 दिन बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर नही लगा।

मामले का संज्ञान लेते हुए भदोही सांसद व वर्तमान लोकसभा सपा प्रत्याशी डाक्टर रमेश बिन्द ने एसडीओ को फोन कर तत्काल ट्रांसफार्मर बदले को कहा सांसद का फोन आते ही उप खंड अधिकारी ने ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए अपनी तत्परता दिखाएं उन्होंने तत्काल अवर अभियंता को आदेश दिया तत्काल वर्कशाप से लाकर लगाया जाये।
इस मौके पर राजेश, रामचन्द्र, मोहन, अच्छे अंसारी, असद अख्तर अंसारी, मोइन अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी के साथ भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
