मिर्ज़ापुर
रमजान, ईद और होली को लेकर मिर्जापुर पुलिस चौकस
संवेदनशील इलाकों में बढ़ी निगरानी
मिर्जापुर। आगामी रमजान, ईद-उल-फितर और होली के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए मिर्जापुर पुलिस ने विभिन्न धर्मगुरुओं और गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी बैठक का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में जिले के सभी थानों और चौकियों पर पुलिस अधिकारियों ने यह बैठकें आयोजित की।
क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने थानाध्यक्ष मड़िहान प्रदीप सिंह के साथ थाना मड़िहान पर बैठक की, जबकि क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अमित कुमार मिश्रा के साथ थाना अदलहाट पर इसी उद्देश्य से चर्चा की। क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह और उपजिलाधिकारी लालगंज योगेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह के साथ तिलांव, बेलन बरौधा और लहंगपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया और होलिका दहन स्थलों का जायजा लिया।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न धर्मगुरुओं, समुदायों के प्रतिनिधियों और सम्मानित नागरिकों को आश्वस्त किया कि कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की, जिससे आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बना रहे।
मिर्जापुर पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर गतिविधि पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कड़ी मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जा सके।
अगर किसी असामाजिक तत्व द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो मिर्जापुर पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी। त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।