मऊ
रमज़ान के दौरान केजीएन कोचिंग में इफ्तार, समाजिक एकता का संकल्प

घोसी (मऊ)। रमज़ान के पाक महीने में बड़ागांव स्थित केजीएन कोचिंग सेंटर में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कोचिंग सेंटर के संस्थापक शमसेर ने किया, जिसमें रोज़ेदारों ने मिलकर रोज़ा खोला और देश में शांति, अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की।
इफ्तार पार्टी में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष शोएब निज़ामी, मोहम्मद अबुशाद अंसारी, सफवान खान, साबिर शम्सी समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। सभी ने रमज़ान की बरकतों और समाज में आपसी प्रेम बनाए रखने पर चर्चा की और एक-दूसरे के साथ भाईचारे का संदेश साझा किया।
कोचिंग के संस्थापक शमसेर ने इस अवसर पर कहा कि रमज़ान केवल इबादत का महीना नहीं, बल्कि यह लोगों को एक-दूसरे के नज़दीक लाने का अवसर भी है।
उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता और सौहार्द को मजबूत करते हैं। अंत में सभी ने एक-दूसरे को रमज़ान की शुभकामनाएं दी और शांति तथा भाईचारे की दुआ के साथ इफ्तार किया।