मऊ
रमज़ान की बरकतें, समाज में भाईचारे का संदेश
घोसी (मऊ)। रमज़ान का पाक महीना शुरू होते ही इबादत और नेकी का माहौल हर तरफ नजर आने लगा है। घोसी के बड़ागांव निमतले के प्रसिद्ध उलेमा मौलाना जावेद हुसैनी और मौलाना मुजाहीर हुसैन ने इस मौके पर रमज़ान की अहमियत पर बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ भूख-प्यास सहने का नाम नहीं, बल्कि आत्मसंयम, धैर्य और जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश देता है।
मौलाना जावेद हुसैनी ने बताया कि यह महीना अल्लाह की रहमत और बरकत से भरा होता है, जिसमें हर नेक अमल का कई गुना सवाब मिलता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा इबादत करें और गरीबों की मदद करें।
मौलाना मुजाहीर हुसैन ने कहा कि रमज़ान आत्मशुद्धि का अवसर है, जो न सिर्फ शरीर बल्कि आत्मा को भी पाक करने में मदद करता है। उन्होंने सभी से भाईचारे को बढ़ावा देने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अंत में दोनों उलेमा ने रमज़ान की मुबारकबाद देते हुए दुआ की कि यह महीना पूरी दुनिया के लिए अमन और शांति का पैगाम लेकर आए।