Connect with us

वाराणसी

रथयात्रा के मेले पर रहेगा रूट डायवर्जन, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

Published

on

7 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

वाराणसी। पिछले साल की तरह इस साल भी रथयात्रा मेला का आयोजन 7 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक होगा। मेले में होने वाली भीड़ की सम्भावना को देखते हुए शहर में सुगम यातायात के. लिए अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, कमिश्नरेट वाराणसी ने प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन किया है। अतः घर से निकलने से पहले डायवर्जन वाले रास्ते से ना जाकर वैकल्पिक रास्ते का ही प्रयोग करें जिनमें –

1. बीएचयू-भेलूपर की तरफ से रथयात्रा की तरफ आने वाले वाहनों को कमच्छा से साई मंदिर की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो आकाशवाणी होते हुए महमूरगंज के रास्ते अपने गंतव्य को जायेंगे।

2. लक्सा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को गुरूबाग तिराहे से नीमामाई तिराहे की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो कमच्छा तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

Advertisement

3. सिगरा से रथयात्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को सिगरा चौराहे से महमूरगंज की तरफ व सोनिया पुलिस चौकी की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहाँ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

4. महमूरगंज चौराहे से रथयात्रा की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को आकाशवाणी तिराहा से सिगरा की तरफ मोड़ दिया जायेगा, वहाँ से होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

5. सिगरा चौराहा, आकाशवाणी, नीमामाई तिराहा के पास कार, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, मोटर साइकिल, पैडल रिक्शा एवं सभी प्रकार के वाहनों को पार्किंग में खड़ा करा दिया जायेगा।

6. एम्बुलेंस एवं शव वाहन इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।

7. यह डायवर्जन व्यवस्था 7 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक शाम 4:00 बजे से लेकर भोर में 3:00 बजे तक लागू रहेगा।

Advertisement

इसके अलावा यातायात पुलिस ने शहर में आने वालेभारी वाहनों ट्रक इत्यादि के लिए पूर्ण प्रतिबन्ध/डायवर्जन व्यवस्था निम्न प्रकार किया है –

1. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को मण्डुवाडीह तक आना है, वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियाँ, चाँदपुर मुड़ैला होते हुए मण्डुवाडीह तक आ सकते हैं।

2. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा तक आना है कि वह नो-इन्ट्री खुलने के बाद मोहनसराय, रोहनियाँ, चाँदपुर, लहरतारा, धर्मशाला, इंग्लिशिया लाइन, मलदहिया होते हुए सिगरा तक आ सकते है।

3. जिन भारी वाहनों (ट्रक इत्यादि) को सिगरा क्षेत्र से हरहुआ होकर अथवा बाबतपुर जाना होगा, वह वाहन नो-इन्ट्री खुलने के बाद सिगरा, मलदहिया, चौकाघाट, ताड़ीखाना पुलिस लाइन चौराहा, भोजूबीर, गिलट बाजार, तरना, हरहुआ होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Advertisement

4. मण्डुवाडीह से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आकाशवाणी तिराहा से रथयात्रा चौराहे तक जाने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध रहेगा तथा सिगरा चौराहे से रथयात्रा तक जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa