वाराणसी
रक्षाबंधन पर काशी में गूंजेगा डमरू, झूलेंगे शिव-परिवार

टेढ़ीनीम से विश्वनाथ मंदिर तक निकलेगी भव्य शोभायात्रा
वाराणसी। श्रावण पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा विश्वनाथ का पारंपरिक झुलनोत्सव शनिवार को बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। इससे एक दिन पूर्व शुक्रवार को टेढ़ीनीम स्थित मंहत आवास पर बाबा की चल प्रतिमा का हरियाली श्रृंगार कर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। मंहत वाचस्पति तिवारी के अनुसार, यह आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है जिसमें भक्तगण बाबा शिव परिवार के साथ झूले की भक्ति में लीन होते हैं।
शनिवार को रक्षाबंधन एवं श्रावण पूर्णिमा के संयोग पर बाबा की चल रजत प्रतिमा का राजसी श्रृंगार कर मंहत आवास से विश्वनाथ मंदिर ले जाया जाएगा। वहां पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज और डमरूवादन के मध्य प्रतिमा को गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाएगा। इसके पश्चात शिव परिवार को झूले में विराजमान कराकर विधिवत झुलनोत्सव संपन्न होगा।
टेडीनीम मंहत आवास पर झूले की सफाई और श्रृंगार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भक्तों के लिए हरियाली श्रृंगार दर्शन शुक्रवार को मंहत आवास में सुलभ रहेगा जबकि शनिवार को पूरे काशीवासियों को शिव परिवार को झूले में झुलाने का सौभाग्य प्राप्त होगा।