शिक्षा
योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों संग शिक्षकों ने किया योगाभ्यास
प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज में 21 जून को अन्तरर्राष्ट्रीय योग दिवस का वृहद स्तर पर आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी के साथ ही रोवर्स रेंजर्स के लगभग 500 छात्र/छात्राओं, शिक्षक वर्ग एवं कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वी. के. सिंह, प्रबंधक एवं अध्यक्ष जिला पंचायत प्रयागराज नें छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती निर्मला पासवान पूर्व एमएलसी, प्रेम नारायण प्रजापति उप जिला अधिकारी हंडिया, राजेश कुमार नायब तहसीलदार सैदाबाद,अनुपम त्रिपाठी नायब तहसीलदार धनुपुर एवं राहुल सिंह नायब टतहसीलदार प्रतापपुर रहे। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर डॉ० पी०सी तिवारी, प्रो० विवेक पाण्डेय, डॉ० रतन्जय सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रविन्द्र कुमार , डॉ० शारदा सिंह, हरिभूषण सिंह एन . सी.सी.अधिकारी डॉ० शिवम वर्मा, डॉ० मुन्ना सिंह, डॉ० शैलेन्द्र यादव अनुराग मालवीय, सत्येन्द्र सिंह एवं कृष्णराज यादव आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षक अनिल कुमार द्वारा कई आसन जैसे ताड़ासन,वृक्षासन, वज्रासन, अनुलोम, विलोम प्राणायाम का अभ्यास कराया गया।