जौनपुर
योगी सरकार के आठ साल पूरे, मड़ियाहूं में निकाली गई भव्य बाइक रैली

मड़ियाहूं (जौनपुर)। योगी सरकार के सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशाल बाइक रैली निकाली गई।
इस रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यह रैली सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाने का माध्यम है।
उन्होंने बताया कि आठ वर्षों में योगी सरकार ने कानून व्यवस्था, विकास कार्यों और जनसेवा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।जिला प्रवासी पवन पाल ने युवाओं की भारी मौजूदगी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि युवाओं का जोश देखकर यह स्पष्ट है कि योगी जी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सत्ता में लौटेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री मनोज दुबे, जयेश सिंह, श्यामदत्त दुबे, राकेश शुक्ला, मनोज सिंह, सुरेश गुप्ता, विनय सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, शरद उपाध्याय, सत्यम सिंह तन्नू, शिवशंकर गुप्ता, महेंद्र यादव, संतोष सिंह, पंकज पाठक, अनुज जायसवाल, आशीष सिंह, रमेश विश्वकर्मा, रंजीत पाठक, अंबरीश सिंह, सूरज मिश्रा, सतेंद्र सिंह, राजेश पांडेय, विशाल शुक्ला, धवल मिश्रा, ऋषिकेश, जटाशंकर सिंह, दीपक द्विवेदी, नाजा दुबे, भगवानदास पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
.
Continue Reading