वायरल
यूपी में शराब की दुकानें अब लॉटरी सिस्टम से मिलेंगी

योगी कैबिनेट ने आबकारी नीति को दी मंजूरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानें लॉटरी सिस्टम से दी जाएंगी। योगी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी। हालांकि, इससे शराब के दाम बढ़ेंगे या नहीं, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।
कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की, जिसमें आबकारी नीति समेत कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही यूपी विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख भी तय कर दी गई है, जो 18 फरवरी से शुरू होगा। 19 फरवरी को यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश करेगी।
यूपी की आबकारी नीति आमतौर पर दिसंबर या जनवरी में मंजूर होती थी, लेकिन इस बार महाकुंभ मेला और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के चलते इसमें देरी हुई। सरकार ने शराब की बिक्री से 58,000 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नीति को मंजूरी दी है।
शराब कारोबारियों द्वारा लंबे समय से लाइसेंस नवीनीकरण की मांग की जा रही थी, लेकिन सरकार ने संकेत दिया था कि नई नीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा।
कैबिनेट बैठक में परिवहन, पर्यटन, मेडिकल एजुकेशन, गृह, आबकारी, दुग्ध, आवास, बेसिक और संसदीय विभाग से जुड़े 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। हालांकि, फैसलों की आधिकारिक ब्रीफिंग नहीं हुई, लेकिन गुरुवार सुबह 10:30 बजे कैबिनेट में लिए गए फैसलों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।