वायरल
यूपी में कड़ाके की ठंड, बारिश का अलर्ट जारी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। आज सुबह प्रदेश के 60 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। बर्फीली हवाओं के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमट गई। कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कानपुर में 36 और आगरा में 10 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। अन्य जिलों में भी ट्रेनों का संचालन बाधित है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कानपुर, मेरठ, आगरा और वाराणसी में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बारिश के अलर्ट वाले जिलों में जालौन, आगरा, झांसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, हमीरपुर, औरैया, बदायूं, महोबा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी और इटावा प्रमुख है जहां पर बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है।
जबकि घने कोहरे वाले जिलों में देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, कानपुर, झांसी और मथुरा जैसे जिले शामिल है।
तापमान अपडेट
शुक्रवार को इटावा सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6°C दर्ज किया गया। अन्य प्रमुख शहरों का तापमान:
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
18 जनवरी: सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा। विजिबिलिटी 50-100 मीटर।
19 जनवरी: बर्फीली हवाओं के साथ विजिबिलिटी 200-300 मीटर।
20 जनवरी: हल्का कोहरा और विजिबिलिटी 300-500 मीटर।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 48 घंटों में पूर्वी यूपी में हल्की गर्मी महसूस होगी। 22 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ठंड फिर से बढ़ेगी। ठंड और कोहरे के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।