गोरखपुर
यूपी बोर्ड : 197 केंद्रों की अंतिम सूची जारी, एक लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे हाईस्कूल–इंटरमीडिएट परीक्षा
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले के 197 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची सोमवार को जारी कर दी। इस बार कुल 1.32 लाख परीक्षार्थी इन केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जिले में 199 केंद्रों पर परीक्षाएं कराई गई थीं।
अंतिम सूची प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर प्राप्त आपत्तियों व शिकायतों की विस्तृत जांच-पड़ताल के बाद तैयार की गई है। प्रक्रिया के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्राप्त शिकायतों को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गठित समिति द्वारा परीक्षण कर संशोधित सूची शासन को भेजी गई। शासन स्तर पर परिषदीय केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद सूची को अंतिम रूप दिया गया।
बोर्ड सचिव के अनुसार, परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सूची में केवल वही विद्यालय शामिल किए गए हैं, जो शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों पर खरे उतरते हैं। किसी भी दागी अथवा विवादित विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है।
सूची जारी होते ही परीक्षार्थी और उनके अभिभावक वेबसाइट के माध्यम से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों की जानकारी प्राप्त करने में जुट गए हैं।
डॉ. अमरकांत सिंह, डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड ने प्रस्तावित 197 केंद्रों पर मुहर लगाते हुए अंतिम सूची जारी कर दी है। सूची में मानक पूरा करने वाले विद्यालयों को ही केंद्र बनाया गया है। अब इन्हीं केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी और इसमें किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं होगा।
