शिक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा : छात्रों के लिए हेल्पलाइन सेंटर की सुविधा शुरू
मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ देंगे तनावमुक्त रहने के टिप्स
प्रयागराज। 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बोर्ड ने विशेष तैयारी की है। परीक्षार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए टिप्स देने के साथ-साथ तनाव से बचने में भी मदद की जाएगी।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों और मंडल मुख्यालयों पर हेल्पलाइन सेंटर बनाए जाएंगे। इन हेल्पलाइन पर विशेषज्ञ परीक्षार्थियों के सवालों के जवाब देंगे और उन्हें मानसिक तनाव से निपटने की सलाह देंगे।
इसके अलावा, मनोविज्ञानशाला के विशेषज्ञ छात्रों को परीक्षा के दौरान मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करेंगे। इस कदम का उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचाकर बेहतर परिणाम दिलाना है।
Continue Reading