Connect with us

अपराध

यूपी एसटीएफ ने 1.25 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 3 लोगो को वाराणसी रोडवेज बस अड्डे के पास से किया गिरफ्तार

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी।अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 1.250 किग्रा क्रूड ब्राउन शुगर (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये) बरामद । शनिवार को एस०टी०एफ०, उ०प्र० को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.250 किग्रा क्रूड ब्राउन शुगर (अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों में सत्येन्द्र भोक्ता पुत्र ललित सिंह भोक्ता, नि० ग्राम भौंग कुरकुटा, थाना राजपुर जनपद चतरा (झारखण्ड), कृष्ण कन्हैया वर्मा पुत्र स्वo राम आसरे वर्मा, निवासी हाजपुर थाना ससौली, बाराबंकी। प्रभात कुमार वर्मा पुत्र बजरंग बली निवासी मिर्जापुर थाना कोठी, जनपद बाराबंकी थे। 1.250 किग्रा क्रूड ब्राउन शुगर ( अन्तर्राष्ट्रीय अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रूपये )फोर्ड एक्पायर कार नं० यूपी 32 केएक्स 8891, रू0 5,620 /- नगद 3 मोबाईल फोन,2 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड।

विगत कुछ दिनों से एस०टी०एफ० उ०प्र० को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में मुख्यालय, एस०टी०एफ० लखनऊ से एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग झारखण्ड राज्य से अवैध मादक

पदार्थ (क्रूड ब्राउन शुगर) की बड़ी खेप लेकर जनपद वाराणसी में आने वाले है। इस सूचना पर

उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में मु०आ० घनश्याम राय, राजकुमार शुक्ला, • आरक्षी शिवानन्द शुक्ला, कमाण्डो विनोद यादव की एक टीम कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनपद वाराणसी में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 3 लोग झारखण्ड राज्य से फोर्ड एक्पायर कार नं० यूपी 32 केएक्स 8891 में अवैध मादक पदार्थ (क्रूड ब्राउन शुगर) लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास आने वाले है. इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुॅचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनों तस्करों को शनिवार को समय 08.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

Advertisement

गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कन्हैया ने पूछताछ पर बताया कि मैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद का निवासी हूँ। सत्येन्द्र भोक्ता उपरोक्त द्वारा झारखण्ड राज्य से अवैध मादक पदार्थ लाकर हम लोगों को दिया जाता है। आज मैं फोर्ड एक्सपायर कार से चालक प्रभात के साथ सत्येन्द्र भोक्ता से मादक पदार्थ (क्रूड ब्राउन शुगर) लेने वाराणसी आया था इस ब्राउन शुगर की सप्लाई जनपद बाराबंकी सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करता हूँ। इसके पूर्व भी 30 मार्च को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने में जनपद बाराबंकी में पकड़ा गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सिगरा जनपद वाराणसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page