गोरखपुर
यूट्यूब देखकर बैलून गन बना रहा किशोर की दायीं आंख जली

गोरखपुर। यूट्यूब पर वीडियो देखकर बैलून गन बनाने का प्रयास एक 16 वर्षीय किशोर के लिए भारी पड़ गया। बीआरडी मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग के अनुसार, किशोर की दायीं आंख पूरी तरह जल गई है और उसकी रोशनी चली गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, अब कार्निया ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय है।
मिली जानकारी के मुताबिक, किशोर को बीआरडी मेडिकल कालेज के ओपीडी में भर्ती कराया गया। जांच में पता चला कि उसकी कार्निया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। नेत्र रोग विशेषज्ञ और प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि उपचार शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब केवल कार्निया ट्रांसप्लांट से ही दृष्टि बचाई जा सकती है।
किशोर मेडिकल कालेज के पास का रहने वाला है। उसने यूट्यूब पर बैलून गन बनाने का वीडियो देखा और कार्बाइड लेकर एक प्लास्टिक की बोतल में पानी मिलाकर इसे बनाने लगा। जब प्रयोग सफल नहीं हुआ, तो वह बोतल में झांकने लगा। इसी दौरान अचानक आग लग गई और किशोर की दायीं आंख पूरी तरह जली।
डॉ. रामकुमार जायसवाल ने आगाह किया कि यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले प्रयोगों को बिना सोचे-समझे करना खतरनाक हो सकता है। इससे आंख और जान दोनों को गंभीर नुकसान पहुँच सकता है।
डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि, “यूट्यूब वीडियो देखकर कोई भी प्रयोग करना खतरे से खाली नहीं है। यह घटना इस बात की चेतावनी है कि किशोरों और माता-पिता को ऐसे प्रयोगों से दूर रहना चाहिए। कार्निया ट्रांसप्लांट ही इस स्थिति में एकमात्र विकल्प है।”