राष्ट्रीय
यूक्रेन के मददगारों पर करेंगे हमला- पुतिन
रूस ने यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल दागकर किया परीक्षण
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर मिसाइल हमले के बाद देश के नाम एक अचानक संबोधन में कहा कि रूस ने पश्चिमी देशों के हमले के जवाब में ‘ओरेश्निक’ नामक एक नई इंटरमीडिएट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल की टेस्टिंग की है। पुतिन ने इसे 2.5 से 3 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से टारगेट पर हमला करने वाली मिसाइल बताया। उन्होंने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी कि रूस यूक्रेन की मदद करने वाले किसी भी देश के सैन्य ठिकानों पर हमला कर सकता है।
यूक्रेन के निप्रो शहर पर हाल में हुए रूस के हमले के बाद, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल किया लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इस दावे को खारिज कर दिया। पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देशों द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें भेजने से यह संघर्ष वैश्विक स्तर पर फैलने की संभावना बढ़ रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि रूस हाइपरसोनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है तो वह पहले स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चेतावनी देगा और यह कि अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम रूसी मिसाइलों को रोकने में कभी सफल नहीं होंगे।
यूक्रेन को पश्चिमी देशों के द्वारा भेजे गए हथियारों से पुतिन का कहना था कि इससे जंग के परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रूस ने मिसाइल टेस्टिंग के बाद यह भी साफ किया कि यूक्रेन को मिलने वाले पश्चिमी हथियारों से रूस की रणनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।