पूर्वांचल
युवा दरोगा श्याम दुलारे सिंह के निधन से पुलिसकर्मियों में शोक
मऊ| उ0नि0 श्याम दुलारे सिंह पुत्र भोला सिंह PNO- 922190201 निवासी अल्लापुर थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 49 वर्ष जो जनपद मिर्जापुर से अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी के यहां सम्बद्ध थे आज दिनांक 02.05.2022 को समय करीब 4:00 बजे उनके सीने में दर्द हुआ जिन्हें परिवारीजन द्वारा दीनदयाल हॉस्पिटल वाराणसी ले जाया गया, जहा चिकित्सकों द्वारा इंफिनिटिव केयर हॉस्पिटल अर्दली बाजार के लिए रेफर कर दिया गया।जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजन मौके पर मौजूद हैं नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है मृतक श्याम दुलारे सिंह उपरोक्त वर्ष 1992 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे।
Continue Reading