Connect with us

वाराणसी

युवती पर एसिड हमला करने वाला नाबालिग गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी में सिगरा थाना क्षेत्र के पास रिंग रोड के पास एक युवती पर एसिड फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की रिपोर्ट युवती की बड़ी बहन ने सिगरा थाने में दर्ज कराई थी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित का चेहरा पहचानकर ट्रेसिंग की। उससे पूछताछ जारी है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि तीन अगस्त की रात आठ बजे युवती होटल से घर लौट रही थी, तभी पीछे से आया आरोपी उसके चेहरे की ओर तेज तरल पदार्थ फेंक कर भाग गया। प्राथमिक इलाज के बाद पीड़िता को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और चूंकि हमला एसिड की तुलना में कम ज्वलनशील रसायन से हुआ था, इसलिए चोटें मामूली बताई जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक तीन साल तक पीड़िता से संपर्क में रहा और उसके बाद ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद आरोपी ने यूट्यूब से एसिड के बारे में जानकारी हासिल की और ऑनलाइन माध्यम से तीव्र रसायन मंगवाकर उसने यह सनसनीखेज कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का मकसद पीड़िता को सबक सिखाना था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर व क्राइम टीम दोनों मिलकर सबूत जुटा रही हैं।

स्थानीय लोग और पीड़िता के परिजन इस घटना से आहत हैं। सामाजिक स्तर पर ऐसे मामलों की बढ़ती घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारी कहते हैं कि न सिर्फ कार्रवाई बल्कि सार्वजनिक जागरूकता और ऑनलाइन खतरों की समझ बढ़ाना भी आवश्यक है। अस्पताल की रिपोर्ट तथा सीसीटीवी फुटेज सत्यान्वेषण के महत्वपूर्ण सबूत बन चुके हैं और इन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

यह मामला नाबालिग होने के कारण जुवेनाइल जस्टिस के प्रावधानों के दायरों में भी आ सकता है, इसलिए योग्य कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जांच तथा आगे की कार्रवाई चल रही है। पीड़िता व उसके परिवार को पुलिस संरक्षण के साथ-साथ मानसिक व चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page