पूर्वांचल
युवती को धमकी देने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के पिता ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि पड़ोस के बिथार गांव के रहने वाले दो युवक और सरसौड़ा गांव के रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर मैसेज कर परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
युवती के पिता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने बिथार गांव के राहुल यादव, निखिल यादव और सरसौड़ा गांव के निलेश यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कहा कि युवती की पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
