गोरखपुर
युवती की संदिग्ध मौत से हड़कंप, बिना सूचना रात में दाह संस्कार
गोरखपुर। जनपद के बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत भौवापार गांव में एक 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मामला तब और गंभीर हो गया जब परिजनों द्वारा पुलिस को बिना सूचना दिए ही रात के अंधेरे में शव का दाह संस्कार कर दिया गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई, पूरे गांव में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और पुलिस तक मामला पहुंचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भौवापार निवासी युवती अचानक घर में अचेत अवस्था में पाई गई। परिजन उसे किसी अस्पताल या चिकित्सक के पास ले जाने के बजाय सीधे घर पर ही रखे रहे। कुछ ही समय बाद युवती की मौत हो गई। मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। आश्चर्य की बात यह रही कि परिजनों ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही पोस्टमार्टम कराया, बल्कि रात में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि युवती को कुछ दिन पूर्व एक युवक के साथ देखा गया था, जिसको लेकर घर में विवाद की चर्चा भी थी। हालांकि इन बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रात में चुपचाप दाह संस्कार किए जाने से ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बेलीपार पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने युवती के परिजनों से पूछताछ की है तथा उसके भाई को हिरासत में लेकर मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई, शव का दाह संस्कार बिना सूचना क्यों किया गया और क्या इसमें कोई आपराधिक तथ्य छिपाने का प्रयास किया गया। इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए साक्ष्य और बयान एकत्र कर रही है। भौवापार गांव में इस घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
