अपराध
युवक ने पंखे के सहारे लगाई फांसी
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी नेहालु 35 वर्ष अपने ही घर मे शुक्रवार की रात 8:00 बजे टिनसेट कमरे में पंखे के कुंडी में रस्सी के सहारे अपने ही लीला समाप्त कर लिया पड़ोस के लोग काफी देर तक दरवाजा बंद देखे तो शंका होने लगी तब खिड़की से झांक कर देखें तो पंखे के सहारे लटक गया था तब आसपास के लोग पुलिस को सूचना दिए मौके पर पुलिस पहुंची बॉडी को लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गई मृतक नेहालूं शादी विवाह में नान रोटी बनाने का काम करता था उसके दो लड़के एक लड़की थी पत्नी सबीना उर्फ सोनी पत्नी 1 हफ्ते बेंगलुरु गई है। मृतक का ससुराल हरपालपुर करनी सराय में है। मृतक 6 भाइयों में पांचवे नंबर पर था सब भाई अलग-अलग रहते थे।
Continue Reading
