अपराध
युवक ने की थी आत्महत्या : पड़ोसी विवाहिता युवती पर मुकदमा दर्ज

परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप
वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास रेल अंडरपास के नीचे ट्रेन से कटकर 25 वर्षीय अतुल यादव उर्फ गोविंद (निवासी हैवतपुर, कोटवां) ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में लोहता पुलिस ने पड़ोस की विवाहित युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के पिता लाल बहादुर यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार को पड़ोस की रहने वाली महिला ने उनके बेटे को दुष्कर्म और छेड़खानी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी। इसी को लेकर महिला और उसके परिजनों ने घर आकर गाली-गलौज और धमकी दी, जिससे आहत होकर अतुल ने अपनी जान दे दी।
युवक की आत्महत्या की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और कोटवां पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। परिजनों की मांग थी कि महिला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए उन्हें समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
लोहता पुलिस ने धारा 108, 352 और 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।