अपराध
युवक को जान से मार कर भूसे में गाड़ा
मिर्जापुर| उत्तर प्रदेश मिर्जापुर लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार निवासी बसंत लाल गुप्ता उर्फ अली गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर शव भूसा वाले घर में ले जाकर भूसे में गाड़ दिया गया परिवार वालों ने रात 8:00 बजे से बसंत लाल गुप्ता और अली गुप्ता अपना दुकान बंद करने के बाद घर से लापता थे परिवार वालों ने बहुत खोज कीए लेकिन उनका कोई पता नहीं चला सूत्रों के मुताबिक पता चला कि रात्रि 9:00 बजे के आसपास लालगंज बाजार में घूम रहे थे उसके बाद मालूम नहीं था
कि कहां गये सुबह बसंत लाल के परिवार वालों ने घर से लगभग 200 मीटर दूर पर कच्चे घर में रखे भूसे को पशुओं को खिलाने के लिए लेने गए जैसे ही भूसा निकालना चाहा तो भूसे के साथ-साथ मृतक बसंत लाल का पैर भी भूसे के बाहर निकल आया भूसा लेने गए व्यक्ति जब इस वाक्य को देखा तो चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा और घरवालों को इसकी सूचना दी जब घरवाले उक्त स्थान पर पहुंचे तो देखा कि एक लास भूसे में दबी हुई है बाहर निकाल कर देखा तो बसंत लाल उर्फ अली गुप्ता निकले जिस के परिवार वाले रात्रि से ही खोज रहे थे परिवार वालों ने इसकी सूचना लालगंज थाने में दिए मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को बाहर निकलवाये लालगंज थाने पर ले आए उसी समय बसपा प्रत्याशी एडवोकेट धनेश्वर गौतम व अपना दल यस पार्टी के वर्तमान विधायक व प्रत्याशी राहुल प्रकाश और सामाजिक संगठन आइस बेस् के जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार मौर्या भी मौके पर पहुंच कर परिवार वालों को सांत्वना दिए और सभी की उपस्थिति में पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तत्पश्चात मिर्जापुर फॉरेंसिक टीम उक्त स्थान पर पहुंच कर जांच कर रही है