गोरखपुर
युवक की मौत पर बवाल, कई पुलिसकर्मी घायल
गोरखपुर। जिले के गीदा थाना क्षेत्र के जवाहरचक गांव में उस समय स्थिति बेकाबू हो गई जब 40 वर्षीय युवक हनुमान चौहान की मौत की खबर गांव पहुंची। हनुमान चौहान की करीब 16 दिन पहले दुर्गा पूजा पंडाल में हुए विवाद के दौरान गंभीर पिटाई कर दी गई थी। इलाज के दौरान लखनऊ में उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा, आक्रोशित भीड़ सड़कों पर उतर आई। नौसड़ चौकी के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और एक पुलिस वैन को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान एक महिला कांस्टेबल सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके की नाजुक स्थिति को देखते हुए पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी की तैनाती की गई।
परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के बाद भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते जनाक्रोश भड़क उठा। पुलिस ने अब मामला हत्या में बदलकर मुख्य आरोपी रोशन चौहान और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
