Connect with us

गाजीपुर

यदुपति नर्सिंग कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

Published

on

जमानियाँ (गाजीपुर) यदुपति नर्सिंग कॉलेज और अस्पताल में रविवार को शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप चौरसिया द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद और फ्लोरेंस नाइटिंगेल की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह का संचालन प्रियंका कुमारी और सलोनी यादव ने किया।

नर्सिंग के छात्रों ने लैंपलाइटिंग समारोह के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित की और नर्सिंग सेवा के प्रति समर्पण व जागरूकता की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ. अनुप सिंह (मनोवैज्ञानिक, सहायक प्रोफेसर) ने अपनी पुस्तक “महाकुंभ 2025” का लोकार्पण किया।

छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रस्तुति देने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप चौरसिया ने अपने संबोधन में नर्सिंग पेशे को सेवा का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र बताते हुए कहा, “बीमारियों के इलाज में दवाओं और देखभाल दोनों का समान महत्व है। नर्सिंग एक निस्वार्थ सेवा है, जिसमें मरीजों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति समर्पण आवश्यक है।”

Advertisement

विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रशांत पांडे (एमबीबीएस, एमडी) ने कहा, “नर्सिंग मेडिकल क्षेत्र की रीढ़ है। नर्सों के समर्पण और सेवा भाव से मरीज शीघ्र स्वस्थ होते हैं।”

कार्यक्रम में डॉ. अखिलेश पाठक, राजेंद्र सिंह (राजू भैया), प्रबंध निदेशक रणविजय सिंह, प्राचार्य संजय पाल, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. ईश्वरचंद्र, अजय, राजेश मिश्रा, अनामिका यादव, नीतू, आदित्य, अंकीता सिंह और रूपा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। समारोह के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa