पूर्वांचल
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में धूमधाम से मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
चंदौली। शुक्रवार को देश 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा था। इसी उपलक्ष्य में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के शिक्षकगणों एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया जिसे देखकर हाल में उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान काॅलेज के डायरेक्टर डॉ. धनंजय सिंह ने मेडिकल/नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सब हमारे देश के भविष्य हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप सभी लोगों को अपना बहुमूल्य योगदान देना है और लोगों की निश्छल भाव से सेवा करनी है।

Continue Reading
