पूर्वांचल
यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में हुआ स्मार्टफोन का वितरण
चंदौली। जनपद के यथार्थ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल काॅलेज में बुधवार को स्मार्टफोन का वितरण मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के हाथों संपन्न हुआ । इस अवसर पर बीएससी नर्सिंग के चतुर्थ साल के 40 छात्राओं को स्मार्टफोन मिला । स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विधायक ने शुभकामनाएं देते हुए सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य दिलीप सोनकर मौजूद रहे। नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. धनंजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।

कार्यक्रम का संचालन काॅलेज की छात्रा प्रिया ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ जैनेट जे, डॉ ख़ुशबू यादव, प्रो वर्तिका सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्य, नीलम यादव, अर्चना राज, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, रीता पाल, विकास यादव, आरती चौहान, इन्दु पाल, मोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।
