Connect with us

वाराणसी

मौसम का मिजाज परिवर्तित, लोगों को मिली राहत

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह

वाराणसी।पिछले लगभग 20 दिन से कड़ी धूप से लोगों काफी परेशानी का सामना पड़ा था। लेकिन शनिवार की दोपहर के बाद हल्की ठंडी हवा और आसमान से बारिश होने से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार शीघ्र ही मानसून आने की संभावना है जहां पिछले 20 दिनों से लोग गर्मी से बेहाल दिखे थे। वहीं शनिवार की दोपहर बाद से रिमझिम बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है। रिमझिम बारिश के साथ-साथ आसमान में बिजली का तड़क-भड़क का क्रम समाचार दिए जाने तक लगातार जारी है। संभावना है रात में भी नगर सहित देहाती इलाकों में काफी अच्छी बारिश हो जाए हो सकती है। बारिश के मौसम का मिजाज बदलने से लोगों में काफी खुशी है। सायंकाल 4:00 बजे के बाद तेज हवाओं का रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा आंधी तेज आंधी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ जड़ से उखड़ जाने की संभावना है। जनजीवन जहां गर्मी से राहत पा रहा था वही अचानक आई तेज हवाओं के कारण काफी देर तक विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन काफी देर तक बाधित रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ धराशाई होने की भी सूचना मिल रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa