बलिया
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में अजमल अली ख़ान को पत्रकारिता में PhD की उपाधि
हैदराबाद। मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के जनसंचार विभाग में शोधार्थी अजमल अली ख़ान की पीएच.डी की खुली मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई। उन्होंने “राष्ट्रीय और क्षेत्रीय हिंदी समाचार चैनलों का तुलनात्मक अध्ययन: लखनऊ के दर्शकों का दृष्टिकोण” विषय पर अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया।
इस वायवा परीक्षा के परीक्षक मदन मोहन मालवीय काशी विद्यापीठ के डायरेक्टर प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह रहे, जिन्होंने शोध कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शोध एक नए दृष्टिकोण को सामने लाता है और भविष्य में इसे पुस्तक का रूप दिया जा सकता है।
अजमल अली ख़ान ने अपना शोध प्रोफेसर मोहम्मद फरियाद (डीन एंड हेड, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म विभाग) के निर्देशन में पूरा किया। इस अवसर पर प्रोफेसर एहतेशाम अहमद खान, डॉ. मेराज अहमद मुबारकी, डॉ. मुस्तफ़ा अली सरवरी, ताहिर कुरैशी, डॉ. दानिश ख़ान, डॉ. अफ़रोज़ ज़हीर सहित विभाग के कई शिक्षक और शोधार्थी उपस्थित रहे।
