गाजीपुर
मोहम्मदाबाद का भव्य पंडाल बनेगा आकर्षण का केंद्र

गाजीपुर। नवरात्रि की आहट के साथ ही पूरे देश में दुर्गा पूजा की तैयारियाँ चरम पर हैं। शहरों से लेकर गाँव तक, पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण भारत तक माँ दुर्गा की आराधना के लिए पंडाल सजने लगे हैं। इसी कड़ी में गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद कस्बे का मशीनरी लाइन, यूसुफ़पुर बाजार भी पूरे क्षेत्र के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
श्री श्री 1008 दुर्गा पूजा समिति की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न हो चुकी है और गुरुवार से पंडाल निर्माण की शुरुआत भी हो गई है। बक्सर समेत दूर-दराज़ से आए अनुभवी कारीगर पंडाल और मूर्तियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष सभासद संजीव गिहार ने बताया कि यह परंपरा करीब 30 वर्षों से चली आ रही है और बीते 12–13 वर्षों से नगर का सबसे ऊँचा और भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इस बार भी भक्तों को अद्वितीय अनुभव मिलेगा।
नई कार्यकारिणी समिति का गठन भी हुआ है। जिसमें संजीव गिहार को अध्यक्ष, विजय गुप्ता व मनोज गुप्ता को उपाध्यक्ष, शिवजी गुप्ता व राहुल गुप्ता को कोषाध्यक्ष, शुभम केसरी और बृज भूषण यादव (गोलू) को महामंत्री, विवेक कसेरा, अजय राजभर, रोहित गुप्ता को सदस्य, गुड्डू शर्मा को व्यवस्थापक, प्रेम शंकर बिन्द व पंकज तिवारी को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा अरविंद प्रजापति, लक्ष्मी शर्मा, पप्पू शर्मा, विनय गुप्ता, तेज बहादुर यादव, कल्लू, कमलेश, रोहित सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है।
पूजा कार्यक्रम के अनुसार, 28 सितंबर की रात मूर्ति स्थापना होगी और 29 सितंबर की सुबह 11 बजे पट खोले जाएंगे। महोत्सव 3 अक्टूबर तक चलेगा। विजयादशमी 2 अक्टूबर को है, लेकिन परंपरा के मुताबिक प्रतिमाओं का विसर्जन 3 अक्टूबर को किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति पूरी तरह सतर्क है। 50–60 वालंटियर्स की टीम तैनात रहेगी। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइनें बनाई जाएंगी। पंडाल मुख्य सड़क पर बनाया जा रहा है, जिसके नीचे से श्रद्धालुओं का आवागमन भी लगातार होता रहेगा।