Connect with us

वाराणसी

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के पीड़ित किसानो पर लाठीचार्ज के खिलाफ विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व मे किसानो ने किया प्रदर्शन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर के पीड़ित किसानो पर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ लखनऊ विधानसभा के सामने सिराथु विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व मे किसानो ने किया प्रदर्शन

मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना से प्रभावित किसानो पर बर्बर लाठीचार्ज के खिलाफ सिराथु विधायक पल्लवी पटेल के नेतृत्व मे विधान सभा के सामने प्रदर्शन करने पर सैकड़ो किसान हुये गिरफ्तार ।

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानो पर हुये बर्बर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच एवं निर्दोष गिरफ्तार किसानो की बिना शर्त रिहाई हेतु पल्लवी पटेल ने दिया 48 घण्टे का अल्टीमेटम।

वाराणसी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानो पर 16 मई को वाराणसी मे हुये बर्बर लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्यवाई के खिलाफ लखनऊ विधान सभा के सामने सिराथु विधायक अपना दल कमरेवादी की राष्ट्रीय महासचिव पल्लवी पटेल के नेतृत्व मे दर्जनो घायल किसानो एवं अपनादल कमरेवादी पार्टी के सैकड़ो पदाधिकारियो ने प्रदर्शन किया। विधानसभा के सामने मीडिया को सम्बोधित करते हुये सिराथु विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे जहा पुरा केन्द्र सरकार का खजाना खुला है वहा मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित बैरवन, सरायमोहन , कन्नाडाडी एवं मिल्कीचक के अति सीमांत हजारो किसानो को भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के तहत उचित प्रतिकर की जगह पुलिस के बल पर वैधानिक हक अधिकार का हनन किया की साजिश हो रहा है , किसान माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे भूमि अर्जन एवं पुनर्वास कानून 2013 के कानून के तहत उक्त योजना मे न्याय की गुहार लगायी, जिसपर 17 मई 2023 को सुनवाई की तिथि निर्धारित हुई थी जिसमे माननीय उच्च न्यायालय ने पुलिस की दमनात्मक कार्यवाई को संग्यान मे लेकर उक्त मुकदमे मे स्थगन आदेश दिया लेकिन जिलाप्रशासन बीसो वर्षो से लम्बित योजना को एक दिन मे पुलिसिया तांडव के बल पर हिन्सा करके कब्जा करने का दुस्साहस भाजपा सरकार की तानाशाही और कमरेवादी समाज के दमन का स्पष्ट प्रमाण है। पल्लवी पटेल ने कहा कि वाराणसी जिला प्रशासन गुजराती गिरोह को अति सीमांत किसानो की जमीन जिसपर किसान सब्जी, फूल, बागवानी एवं फूलो की नर्सरी की व्यवसायिक खेती कर अपनी जीविकोपार्जन करते चले आ रहे है उनकी जमीन कौडियो के भाव जबरदस्ती लूटने की साजिश कर रहे थे, जिसका किसान वैधानिक तरीके से सवाल खड़ा किया तो पुलिस दमनात्मक कार्यवाई की पराकाष्ठा लाघ गयी , किसानो के घरो का दरवाजा तोड़कर महिलाओ एवं बेटियो को प्रताड़ित एवं अपमानित किया जिससे मानवता शर्मशार हुई है । पल्लवी पटेल ने कहा कि मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानो पर हुये बर्बर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच एवं निर्दोष गिरफ्तार किसानो की बिना शर्त रिहाई हेतु 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया गया है और कहा कि 48 घण्टे मे उक्त मागे उत्तर प्रदेश सरकार नही मानी तो मोहनसराय वाराणसी मे कमेरा समाज के सम्मान मे रणनीति बनाकर आर पार की लड़ाई का विगुल फूका जायेगा।

पल्लवी पटेल सहित सैकड़ो किसानो को विधान सभा के सामने से गिरफ्तार कर बसो मे भरकर लखनऊ पुलिस सबको इको पार्क ले गयी और सायं 4 बजे सबकी रिहाई हुई।
प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी मे प्रमुख रूप से मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना”, गगन प्रकाश यादव, दिलीप पटेल, कृष्ण प्रसाद “छेदी पटेल”, राजेश प्रधान , राधा देवी, डा सी एल पटेल प्रदेश अध्यक्ष, उर्मिला देवी, दिनेश तिवारी, मेवा पटेल , अभय पटेल प्रत्यासी रोहनिया, प्रेम शाह, अवधेश प्रताप पटेल, डा सुरेन्द्र पटेल, राहुल पटेल, अभिषेक पटेल, लल्लू पटेल, बिरजू पटेल, पद्मनाभम मिश्रा, लालमनी देवी, कलावती देवी, रमेश पटेल, मनोज पटेल, विजय गुप्ता सहित इत्यादि लोग शामिल थे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page