Connect with us

राज्य-राजधानी

मोबाइल यूजर्स को महंगा पड़ेगा एक फोन में दो सिम का इस्तेमाल करना, जानें TRAI का नया नियम

Published

on

आपके पास एक फोन है, लेकिन आप दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो‌ फिर आपकी जेब पर झटका लगने वाला है। भारत सरकार ने एक फोन में दो सिम कार्ड इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाने का योजना बना रही है। दूरसंचार नियामक (ट्राई) ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। ट्राई के मुताबिक सिम कार्ड पर एक तय शुल्क लिया जा सकता है जो कि सालाना होगा यानी साल में एक बार एक शुल्क देना होगा।

ट्राई की ओर से कहा गया है कि, नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है। आज के समय में सभी के पास दो सिम वाले स्मार्टफोन हैं और ज्यादातर लोगों के पास दो सिम कार्ड भी होते हैं। मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति है जिन्हें दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा के लिए दिया जाता है। ऐसे में सरकार सिम कार्ड के बदले एक शुल्क की वसूली कर सकती है।

ट्राई की मानें, तो मोबाइल ऑपरेटर अपना यूजरेबस न खोने की वजह से ऐसे सिम कार्ड को बंद नहीं कर रहा है, जो लंबे वक्त से एक्टिव मोड में नहीं है। जबकि नियमों के मुताबिक अगर किसी सिम कार्ड को ज्यादा वक्त तक रिचार्ज नहीं कराया जाता है, तो उसे ब्लैकलिस्ट करने का प्रावधान है। ऐसे में ट्राई की ओर से मोबाइल ऑपरेटर पर जुर्माना लगाए जाने का प्लान बनाया गया है, जिसका बोझ टेलिकॉम कंपनियां आम यूजर्स पर डाला सकती हैं।

ट्राई के मुताबिक दुनिया के कई देशों में इस तरह की व्यवस्था पहले से है। इस लिस्ट में हांगकांग,‌ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, बेल्जियम, फिनलैंड, ब्रिटेन, डेनमार्क, लिथुआनिया, बुल्गारिया, कुवैत, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और यूनान जैसे देश शामिल हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa