Connect with us

राष्ट्रीय

मोदी कल लेंगे प्रधानमंत्री पद की तीसरी शपथ

Published

on

शपथ ग्रहण समारोह में जमीन से लेकर आसमान तक तगड़ी सिक्योरिटी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट के साथ नौ जून को शपथ लेने के लिए तैयार हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के तगड़ा बंदोबस्त किया गया है। राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा एकदम जबरदस्त है।

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने नौ और दस जून के लिए राजधानी में नो फ्लाई जोन घोषित किया है। शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग की टीमें, अर्द्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए घुसपैठ चेतावनी प्रणाली और फेस आइडेंटिफिकेशन की AI तकनीक का उपयोग करने से लेकर खुफिया जगहों और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती भी अलग-अलग स्थान पर रहेगी।

इससे पहले नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को लेकर‌ विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया था कि, शपथ समारोह के लिए देश के पड़ोसी देश और हिंद महासागर क्षेत्र के राष्ट्राध्यक्षों को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे,नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ ने पीएम के शपथ समारोह के लिए न्यौता स्वीकर कर लिया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page