मुम्बई
मोटिवेशनल कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर डीसीपी डॉ. सुधाकर पठारे बधाई के पात्र : जगदीश तेजवानी
महाराष्ट्र। उल्हासनगर में अरुण कुमार वैद्य सभागृह टाउन हॉल में पुलिस आयुक्तालय ठाणे द्वारा ज़ोन 4 उपायुक्त डॉ सुधाकर पठारे की अध्यक्षता में एक अनमोल शानदार मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन लाइफ मेंटॉर व मोटिवेशनल स्पीकर दिलीप औटी द्वारा किया गया जहाँ डीसीपी ज़ोन 4 डॉ सुधाकर पठारे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पडवल , उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ज़ोन 4 के अंतर्गत कई पुलिस अधिकारी व अलग अलग विभागों के कर्मचारियों व ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ़ व कई समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
इस उच्च स्तरीय कार्यक्रम में अपने जीवन के मूल्यों , नौकरी कार्यक्षेत्र , सामाजिक क्षेत्र , पारिवारिक माहौल व कैसे निर्णय लिये जाये कैसे संबंध बनाने की जरूरत हैं इस पर अपने अनुभव दिलीप औटी ने रखें। योग व आध्यात्मिक ज्ञान को कैसे अपने जीवन में शामिल करें परिवार व समाज के प्रति हमारी क्या नैतिक जिम्मेदारी हैं। उत्साहवर्धक कार्यक्रम को बहुत ही सराहनीय तरीके से समझाकर आये हुए सैकड़ों श्रोताओं का मन जीत लिया।इस मोटिवेशनल कार्यक्रम का पूरा श्रेय उपायुक्त डॉ. सुधाकर पठारे व उनकी टीम जाता हैं।