वाराणसी
मैजिक की चपेट में आने से युवक की मौत

बनारस के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत चित्रसेनपुर गांव स्थित नेशनल हाईवे पर वाहन का इंतजार कर रहे एक 34 वर्षीय युवक की मैजिक की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी विजय शंकर विश्वकर्मा शनिवार की सुबह बनारस जाने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान प्रयागराज से बनारस की तरफ जा रही एक टाटा मैजिक टक्कर मारते हुए बनारस की तरफ भाग निकली। विजय शंकर सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये और तड़पने लगे।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस से इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक दो भाइयों में छोटा था और बनारस स्थित चाँदपुर में एक निजी कम्पनी में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक युवक चार पुत्री व एक पुत्र का पिता बताया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।