Connect with us

बड़ी खबरें

‘मैं नरेंद्र दामोदरदास’… मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

Published

on

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। जैसे ही नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी, ईश्वर की शपथ लेता हूं।” उस वक्त उपस्थित हजारों लोगों ने ‘मोदी मोदी’ के नाम से खूब चीयर्स किया। पीएम मोदी ने आज शपथ ग्रहण कर दिवंगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

मोदी मंत्रिमंडल में अमित अनिल चंद्र शाह, राजनाथ सिंह, नितिन जयराम गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ‌ ली।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई टीम में 30 अन्य कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। कैबिनेट में विभिन्न सामाजिक समूहों से नेतृत्व मिला है। जिसमें 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक और 18 वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं जो मंत्रालयों का नेतृत्व कर रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इसके अलावा बॉलीवुड जगत से कई सेलिब्रिटीज भी इस समारोह का मुख्य हिस्सा रहे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, डीवाई चंद्रचूड़ ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ इस समारोह में पहुंचे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page