मनोरंजन
“मैं खुद जेन जी हूं” : अनन्या पांडे

मुंबई। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा है कि, “जेन जी पीढ़ी को लेकर बनी धारणाएं बिल्कुल गलत हैं। लोग अक्सर कहते हैं कि जेन जी भावुक नहीं हैं, लेकिन हकीकत में यही वह पीढ़ी है, जो भावनाओं के बारे में सबसे ज्यादा बात करती है।”
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब अनन्या से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें जेन जी कहकर टारगेट किया गया है? इस पर अनन्या ने जवाब दिया, “मैं खुद जेन जी हूं। लोग अक्सर कहते हैं कि जेन जी भावुक नहीं हैं। मैं यह नहीं मानती हूं। हम तो वह पीढ़ी हैं, जो भावनाओं के बारे में सबसे ज्यादा बात कर रहे हैं। जो लोग हमारे बारे में कह रहे हैं, हम उससे बिल्कुल उलट हैं।”
अनन्या ने आगे कहा कि, “वह एयरपोर्ट लुक जैसी चर्चाओं से भी बचती हैं। अगर मुझे अगर फ्लाइट में किसी ने देख लिया, तो वह मुझे पहचानेंगे भी नहीं।”
गौरतलब है कि जेन जी वे बच्चे हैं, जो साल 1997 से 2012 के बीच पैदा हुए हैं। इस पीढ़ी को अपनी भाषा और हावभाव को लेकर अक्सर निशाने पर लिया जाता है और उन्हें कम जिम्मेदार माना जाता है।