मऊ
मेलबर्न कबड्डी मैच में मऊ के अवनीश राय का चयन रेफरी के रूप में
स्टार स्पोर्ट द्वारा मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आल प्रो स्टार, प्रो स्टार मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय कबड्डी मैच में मऊ जिले के अवनीश कुमार राय का चयन रेफरी के रूप में किया गया। यह आयोजन बहुत ही सम्मानजनक था और इसमें अवनीश राय ने अपनी भूमिका निभाई। मैच के बाद, जब वे ऑस्ट्रेलिया से लौटे, तो वाराणसी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश कबड्डी महासंघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया।

इस मौके पर दशरथ पाल और रामपाल भी मौजूद थे।लालपुर स्टेडियम में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें जूनियर नेशनल कबड्डी के बालक और बालिकाओं ने उनका स्वागत किया। इस समारोह में टीम के कोच किरण पाल सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह और शिखा सिंह भी शामिल हुए। राजेश कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अवनीश कुमार राय के चयन से सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों में खुशी की लहर है।
जीयनपुर में डॉक्टर एहसान अहमद, माया प्रसाद राय, पंकज राय, श्रवण यादव और छोटू मिश्रा सहित अन्य व्यक्तियों ने भी माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मऊ जनपद लौटने पर, मऊ स्टेडियम में बच्चों द्वारा एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें टीम के कोच सोनिया कुमारी, रामविलास राय, अजीत ठाकुर, अखिलेश कुमार, पवन कुमार और किशन कुमार सहित जनपद के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
