Connect with us

अपराध

मेरठ में तांत्रिक नईम बाबा पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Published

on

पति-पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से की थी हत्या

मेरठ में पुलिस ने खूंखार तांत्रिक नईम बाबा को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया। नईम बाबा पर अपने सौतेले भाई और उसके परिवार के पांच सदस्यों की निर्मम हत्या का आरोप था। उसने हत्या के बाद शवों को कटर से काटकर बेड के अंदर छिपा दिया और फरार हो गया था।

यह मुठभेड़ मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में शनिवार सुबह 3:45 बजे हुई। पुलिस के अनुसार, नईम ने 9 जनवरी को अपने भाई मोईन, उसकी पत्नी और तीन मासूम बेटियों की हत्या की थी। डीआईजी मेरठ रेंज ने नईम पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

Advertisement

मोईन हाल ही में अपने परिवार के साथ सुहेल गार्डन में रहने आया था। उसने अपने घर के पास एक प्लॉट खरीदा था और घर बना रहा था। इसी दौरान उसकी और उसके परिवार की हत्या हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, मोईन के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर उसकी हत्या की गई और उसकी पत्नी व बेटियों के शव बेड के अंदर छिपाए गए।

इस मामले में पुलिस ने नईम और अन्य संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार की मुठभेड़ में नईम को मार गिराया गया, जिससे क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और कार्य शैली की सराहना हो रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa