अपराध
मेडिकल छात्रा को गेस्ट हाउस में बुलाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोचिंग के दौरान हुई दोस्ती का उठाया फायदा, फोटो-वीडियो वायरल करने की दी धमकी
वाराणसी में महिला अपराध का एक और गंभीर मामला सामने आया है। एक मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को गेस्ट हाउस में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर घटना को अंजाम दिया और उसका न्यूड फोटो, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की।
मामला वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र का है। पूर्वांचल के एक जिले की निवासी पीड़िता, जो भोगावीर स्थित हॉस्टल में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी, उसने पुलिस को बताया कि भगवानपुर निवासी राज जान से उसकी पहचान कोचिंग के दौरान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने के बाद राज ने उसे पिछले हफ्ते एक गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया।
राज ने पार्टी देने का बहाना बनाकर छात्रा को गेस्ट हाउस बुलाया। पहले तो छात्रा ने इनकार किया, लेकिन आरोपी के बार-बार दबाव डालने पर वह वहां पहुंची। गेस्ट हाउस में आरोपी ने उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद छात्रा को चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। इसी दौरान राज ने उसके साथ जबरदस्ती की।
फोटो और वीडियो बनाकर दी धमकी :
छात्रा ने बताया कि नशे की हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करते हुए न्यूड फोटो खींचे और वीडियो बनाया। आरोपी ने उसे धमकी दी कि यदि उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी, तो वह उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर मामले की शिकायत लंका थाने में दर्ज कराई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राज जान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और इसमें मौजूद फोटो व वीडियो की जांच की जा रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में मिले साक्ष्य पीड़िता के दावे को और मजबूत करते हैं।