Connect with us

गाजीपुर

मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में रिपोर्ट काउंटर पर मनमानी, मरीज परेशान

Published

on

गाजीपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में स्थित रिपोर्ट काउंटर पर तैनात अवस्थी नामक कर्मचारी के मनमाने रवैये से मरीजों में आक्रोश व्याप्त है। मरीजों का आरोप है कि उक्त कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतते हुए मनमानी करता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों ने बताया कि रिपोर्ट काउंटर पर महिला लाइन में खड़ी महिलाओं को वह सेवा देने से मना कर देता है और उन्हें पुरुषों की लाइन में भेज देता है। वहीं, यदि उसका कोई परिचित व्यक्ति आता है तो उसे बिना लाइन में लगे ही तुरंत रिपोर्ट दे दी जाती है।

स्थिति यह है कि रोजाना रिपोर्ट लेने पहुंचने वाली माताओं, बहनों, वृद्धों, पुरुषों और बच्चों को लंबी लाइनों में कठिनाई झेलनी पड़ रही है। इससे मरीजों के बीच गहरा आक्रोश पनप रहा है।

आरोप है कि अवस्थी नामक यह कर्मचारी अक्सर झूठ बोलकर जिम्मेदारी से बचने का प्रयास करता है। कभी कंप्यूटर खराब होने का बहाना बनाता है तो कभी लाइन के खराब होने की बात कहकर टाल देता है। मरीजों द्वारा पूछे जाने पर वह टेढ़े-मेढ़े शब्दों का प्रयोग करता है, जिससे लोगों की नाराज़गी और बढ़ जाती है।

लोगों का कहना है कि यह कर्मचारी अपने कार्य के प्रति गंभीर नहीं है और केवल समय बिताने के लिए बैठता है। अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा पार कर चुके इस कर्मचारी के रवैये से अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

Advertisement

अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है क्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रधानाचार्य इस लापरवाही पर ध्यान देंगे या फिर यह अनियमितता यूँ ही जारी रहेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page