वाराणसी
मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होम्योपैथी इंडिया द्वारा मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
वाराणसी। शुक्रवार को मेडिकल एसोसिएशन ऑफ होमियोपैथी इंडिया द्वारा 75 वां गणतंत्र दिवस सुबह 9 बजे अक्षयवर क्लिनिक और शिवम होमियो रिसर्च सेंटर के प्रांगण में एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ .ए.के. सिंह, व वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉक्टर जी एस मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बनारस गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली के 60 होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों को चिकित्सा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
समारोह में उपस्थित होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से रोगियों की सेवा व चिकित्सा का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर इत्यादि जिलों की वरिष्ठ चिकित्सक जैसे डॉक्टर ए के सिंह, राष्ट्रीय संयोजक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ होमियोपैथी, डॉक्टर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी एस मौर्य, डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ आर के यादव राष्ट्रीय सचिव, डॉ राकेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष, डॉ एस पी पटेल प्रदेश सचिव, डॉ के के सिंह, डॉ प्रिंस कुमार सिंह, डॉ एस डी यादव, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ. आर. बी. सिंह, डॉ. राजेश कुमार पटेल, डॉ. शीतेश कुमार डॉ योगेश सिंह , डॉ पीके मुखर्जी , डॉ रितु सिंह , डॉ नीरज सिंह , डॉ विजय सिंह राणा, डॉ दिलीप मिश्रा , डॉ एच पी पाल , डॉ ए के सिंह यादव , डॉ ए के सोनकर, डॉ विकास पांडे, डॉ जेड हसन, डॉ मुश्फिक अली खान इत्यादि उपस्थित रहे।
