वाराणसी
मेंहदीगंज में पीएम मोदी करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे मेंहदीगंज में रहेंगे, जहां वे काशीवासियों को 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान उनका प्रवास लगभग ढाई घंटे का रहेगा, जिसमें वे जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा में 50 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर 1629 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2255 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं शुरू की जाएंगी। विद्युत व्यवस्था के आधुनिकीकरण पर 584 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट के पास 652 करोड़ रुपये से अंडर टनल, 191 करोड़ रुपये से 220 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास और 493 करोड़ रुपये से 400 केवी ट्रांसमिशन स्टेशन का लोकार्पण किया जाएगा।
सड़क विकास में भी महत्वपूर्ण निवेश किया गया है। प्रधानमंत्री 100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें किला कटरिया, वाराणसी-भदोही और वाराणसी-गाजीपुर मार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण शामिल है। पुलिस लाइन में 24.96 करोड़ रुपये से ट्रांजिट हॉस्टल, पीएसी रामनगर में बैरक, और छह वार्डों में 27.33 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा।
सामने घाट और शास्त्री घाट के पुनर्विकास के साथ-साथ मांडवी तालाब का सौंदर्यीकरण भी प्रधानमंत्री की योजनाओं में शामिल है। कुरु पिंडरा में 10.60 करोड़ रुपये से राजकीय पॉलिटेक्निक, सरदार पटेल महाविद्यालय में 7.6 करोड़, 100 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 12 करोड़ और 356 पुस्तकालयों के निर्माण के लिए 7.12 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।
यूनिटी मॉल, रिंग रोड, भिखारीपुर फ्लाईओवर और मंडुवाडीह फ्लाईओवर जैसी कई योजनाएं शहरी संरचना को नया रूप देंगी। प्रधानमंत्री 154.71 करोड़ रुपये से यूनिटी मॉल, 161 करोड़ से रिंग रोड, 118.84 करोड़ से भिखारीपुर फ्लाईओवर और 56.73 करोड़ रुपये से मंडुवाडीह फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू करेंगे।
पुलिस थानों और आवासीय परिसरों के निर्माण में भी बड़ा निवेश किया गया है, जिनमें शिवपुर, मिर्जामुराद, लालपुर पांडेयपुर और बड़ागांव थानों का विकास शामिल है। ट्रांसपोर्ट नगर योजना, मिनी स्टेडियम, सौर ऊर्जा परियोजनाएं, स्कूलों का नवीनीकरण, हॉकी टर्फ मैदान और सामुदायिक भवनों का निर्माण भी इस भव्य योजना का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे को सफल और जनभावनाओं से जुड़ा बनाने के लिए भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। 6 से 10 अप्रैल तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रमुख मंदिरों, चौराहों, पार्कों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जाएगी। 8 और 9 अप्रैल को मंडल स्तरीय बैठकें आयोजित होंगी, जिनमें सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे और कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करेंगे।