गाजीपुर
मुहम्मदाबाद : हाटा गांव में भीषण आग से हड़कंप
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के हाटा गांव में बृहस्पतिवार की शाम भीषण आग लगने से दो परिवारों को भारी नुकसान हुआ। अचानक लगी इस आग में घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी क्षति हो चुकी थी।
इस आगजनी में जितेंद्र पटेल (पुत्र रमाशंकर पटेल) और पप्पू पटेल (पुत्र स्व. रामबचन पटेल) के घर सबसे अधिक प्रभावित हुए। आग की लपटों में राशन, पशुओं के लिए रखा चारा, साइकिल और अन्य आवश्यक सामान जलकर राख हो गया।
आग लगते ही रमाशंकर पटेल की गाय और बछिया घबराकर खूंटा तोड़कर भाग गईं, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित खोज लिया, जिससे पशुधन की हानि से बचाव हो सका।
ग्रामवासियों का कहना है कि आग लगने का कारण बच्चों द्वारा पटाखे जलाना हो सकता है, हालांकि प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। घटना की सूचना मिलते ही 112 आपातकालीन सेवा को अवगत कराया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।थाना प्रभारी रामसजन नागर ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है।