Connect with us

गाजीपुर

मुहम्मदाबाद में सर्दी का कहर जारी, जनजीवन प्रभावित

Published

on

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लगातार गिरते तापमान ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में क्षेत्र का अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री के बीच रहेगा। पश्चिमी हवाओं की गति 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने से ठंड का असर और तेज होने की आशंका है। हालांकि, बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है।

प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए किए इंतजाम
ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने अलाव और रैन बसेरों की व्यवस्था की है। मुख्य बाजार, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों में ठहरने और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। प्रशासन का दावा है कि सभी प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

विशेषज्ञों की सलाह: ठंड से बचाव जरूरी
मौसम विशेषज्ञों ने ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने और ठंडी हवाओं से बचने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है, क्योंकि ठंड का सबसे ज्यादा असर इन्हीं पर पड़ता है। सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने के कारण इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद कई क्षेत्रों में अलाव और रैन बसेरों की कमी की शिकायतें आ रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ठंड से राहत के लिए अलाव की संख्या बढ़ाई जाए और रैन बसेरों में सुविधाओं को बेहतर किया जाए। प्रशासन से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपील की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa