गाजीपुर
मुहम्मदाबाद पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद पुलिस को सोमवार को सफलता मिली। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर मुख्तार अंसारी पुत्र नसीम अंसारी (उम्र 50 वर्ष) निवासी जमालपुर कस्बा, थाना मुहम्मदाबाद, गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई उप निरीक्षक हरीश चंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और न्यायालय के आदेशों के पालन के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
Continue Reading