गाजीपुर
मुहम्मदाबाद पुलिस ने चाकूबाजी के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते दिनों चाकूबाजी की घटना में वांछित चल रहे आरोपी पाजी उर्फ रामप्रकाश, पुत्र मुखलाल, निवासी मोमिनपुर (करमचन्दपुर), थाना मुहम्मदाबाद को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 20 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे आपसी रंजिश के चलते अपने पट्टीदार अभिषेक कुमार, पुत्र रासबिहारी, निवासी मोमिनपुर (करमचन्दपुर) पर गले में चाकू से वार किया था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय गाजीपुर में पेश करने की कार्रवाई की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर, उ.नि. ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी, हे.का. जयराम निषाद, का. रक्षाराम यादव और आशीर्वाद कुमार शामिल रहें।