मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना में टीकाकरण बैठक
वलीदपुर (मऊ)। विकासखंड मुहम्मदाबाद गोहना सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों की बैठक आयोजित हुई। खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ने बैठक में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन परिवारों ने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें जागरूक किया जाए। उन्होंने सभी से अपील की कि वे उन परिवारों को टीकाकरण के महत्व को समझाएं और समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
इससे लोग विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बच सकेंगे और बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत आदित्य सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सर्वेश सिंह, रामकुमार यादव, सरोज शुक्ला, अजय कुमार यादव, रंजू मौर्य सहित कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Continue Reading